
वर्ल्ड बैंक की टीम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का किया भ्रमण
लखनऊ। वर्ल्ड बैंक की टीम ने लालबाग स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का भ्रमण किया। मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने वर्ल्ड बैंक की टीम का भव्य स्वागत करते हुये इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के कार्यों से विस्तार से अवगत कराया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश पूरी तरह से बदल गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत शहरों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार व निवेश को आकर्षित करने के लिये बेहतर बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है। स्वच्छ और दीर्घकालिक वातावरण तैयार किया जा रहा है। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों कोर्ट, जेल, स्कूल, कॉलेज, पार्क, बाजारों में सीसीटीवी लगवाये जा रहे हैं। हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेण्टर से पूरे शहर की निगरानी की जाती है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वाहनों के चालान, अन्य गतिविधियों को कैमरे में कैद कर तद्नुसार तत्परता से कार्यवाई की जाती है। शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ सफाई व्यवस्था का प्रबंधन व निगरानी का कार्य भी कमाण्ड सेंटर द्वारा किया जा रहा है। शहर में सफाई की उचित व्यवस्था बनाने हेतु घरों में आरएफआईडी टैग लगाये गये हैं, जिससे घरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने की प्रक्रिया का प्रबंधन एवं निगरानी भी कमाण्ड सेण्टर द्वारा की जा रही है
प्रतिनिधिमण्डल को कान्हा उपवन, पार्कों में स्थापित ओपेन जिम, फसाड लाइट, लाइट हाउस परियोजना, पौधारोपण, स्मार्ट हेल्थ कियोस्क, वेट वेस्ट कम्पोजिट यूनिट, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन सहित शहर के विभिन्न प्रमुख विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।