
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रेरणा स्थल का करेंगे उद्घाटन, नई शिक्षा योजनाओं का ऐलान!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस क्रिसमस पर राजधानी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। संभावित यात्रा के अनुसार, प्रधानमंत्री 25 दिसंबर को लखनऊ आएंगे। उस दिन पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन यूपी समेत अन्य राज्यों में भी कई कार्यक्रम होंगे। अटल की जयंती को हर वर्ष सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
इसी कड़ी में पीएम मोदी लखनऊ में पूरे दिन कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह अटल के साथ काम कर चुके भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे। वाजपेयी के नाम पर प्रधानमंत्री मोदी नई शैक्षिक योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। यहां वह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।



