कब है नाग पंचमी? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
सावन का महीना शुरू होते ही तीज-त्योहारों और व्रतों की भी शुरुआत हो जाती है। नाग पंचमी का त्योहार भी इनमें से एक है। हिंदू धर्म में नाग पंचमी का त्योहार सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस दिन पूरे विधि विधान से नाग देवता को पूजा जाता है।
कब है नाग पंचमी?
इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त, सोमवार को मनाई जाएगी। इस दिन दो त्योहार एक साथ पढ़ रहे है। सावन के सोमवार के साथ ही भगवान शिव के प्रिय नाग की पूजा भी इसी दिन की जाएगी। इस दिन नाग और सर्प दोनों की पूजा का विधान है।
नाग पंचमी के दिन सर्प और नाग के दर्शन होना बहुत ही शुभ माना जाता है साथ ही दोनों को दूध भी पिलाया जाता है। मान्यता है कि नाग पंचमी को नाग देवता की पूजा करने से सुख-सौभाग्य के साथ ही धन-संपत्ति भी बढ़ती है।
नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त
नाग पंचमी तिथि 21 अगस्त को रात 12 बजकर 20 मिनट पर लगेगी और इस तिथि का समापन 22 अगस्त, मंगलवार को रात के 2 बजे होगा। लेकिन यह त्योहार 21 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
नाग पंचमी के उपाय
नाग पंचमी के दिन नाग या सर्प को दूध पिलाएं।
नाग देवता की हल्दी, कुमकुम, चंदन और रोली से पूजा करें और फिर उनकी आरती उतारें
कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष को दूर करने के लिए चांदी से बने नाग-नागिन के जोड़े को बहते पानी में प्रवाहित करें।



