अमेरिका और भारत के बीच एक बार फिर ट्रेड को लेकर तनाव बढ़ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप का माथा ठनक गया है और एक बार फिर उन्होंने टैरिफ की धमकी दे डाली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ संकेत दिया है कि अमेरिका कृषि आयात पर नए टैरिफ लगाने की तैयारी में है। दुनिया को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश में जुटे।
ट्रंप ने इस बार निशाने पर भारतीय चावल को लिया। ट्रंप ने साफ संकेत दिया कि वो इन उत्पादों पर भी नए टेररिफ लगा सकते हैं और वजह है वही पुरानी अमेरिकी किसानों की शिकायत और अमेरिका का यह दावा कि दूसरे देश सस्ता माल बेचकर उसके बाजार को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
बड़ी बात यह है कि अमेरिका की कृषि सब्सिडी दुनिया में सबसे बड़ी मानी जाती है। लेकिन दूसरों को सब्सिडी देने पर वही अमेरिका नैतिकता का लेक्चर देने लगता है। इस बैठक में जब लुईसियाना की एक राइस मिल की सीईओ मेरिल कैनडी ने ट्रंप को बताया कि डंपिंग करने वाले बड़े देशों में भारत, थाईलैंड और चीन शामिल है।
उन्होंने यह भी बताया कि चीन का चावल सीधे अमेरिका नहीं बल्कि प्यूटोरिक को भेजा जा रहा है। जिससे दक्षिणी अमेरिका के चावल उत्पादक वास्तव में जूझ रहे हैं। कैनेडी ने ट्रंप से कहा टेरिफ काम कर रहे हैं लेकिन हमें इन्हें दोगुना करने की जरूरत है। इस पर ट्रंप ने आश्चर्य से पूछा आप और चाहते हैं। फिर ट्रंप ने कहा कि उन्हें अन्य देश में डंपिंग नहीं करनी चाहिए।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।