
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
लखनऊ – मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जल्द ही भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों के खाते में सीधे हंस्तांतरित की जायेगी। पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग और आधार सीडिंग का कार्य पूरा कराने के लिए 12 से 21 फरवरी, 2024 तक 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अभियान के दौरान पात्र लाभार्थियों की अवशेष प्रक्रियाओं को पूरा कराने के निर्देश दिये, ताकि उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके। इसके अलावा अभियान के दौरान योजना के स्वःपंजीकृत आवेदनों का भी शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।
उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 5 जनपदों, विलेज नोडल ऑफिसर , विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। जिन जनपदों में 90 प्रतिशत से अधिक ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनके पास पुरस्कार प्राप्त करने का अच्छा मौका है।
उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जो गांव से बाहर रहते हैं, उनके परिजनों को जानकारी दी जाये कि वह घर बैठे अधिकारिक वेबसाइट अथवा एप के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करा लें, जिससे उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके।