
हम सभी को वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने में अपना योगदान देना होगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में रामगढ़ताल के पास स्थित योगीराज गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आगमन के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियां से संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार, ओ0डी0ओ0पी0 सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया और बच्चां का अन्नप्राशन एवं महिलाओं की गोदभराई की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी अगर भारत का कोई नागरिक यह कहता है कि उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया और वह इसका हकदार था, तो यह बात लोकतंत्र पर एक गम्भीर प्रश्न खड़ा करती है। इसीलिए श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनके साथ संवाद और जिन्हें योजनाआें का लाभ नहीं मिल पाया है, उनका रजिस्ट्रेशन करके, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इस यात्रा से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, हर घर गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क
गैस कनेक्शन, हर घर में एल0ई0डी0 बल्ब के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ-साथ सस्ती बिजली उपलब्ध कराने, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल योजना, मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि अनेक कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ा गया है।