
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न,कोहरे के कारण गति रही धीमी
प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया है। हालांकि उपचुनाव में मतदान को लेकर वोटरों में खास उत्साह नहीं दिखा। दोपहर 3:00 बजे तक महज 36.58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। निर्वाचन आयोग देर शाम मतदान प्रतिशत को लेकर फाइनल आंकड़ा करीब 44 फीसदी जारी किया है। फूलपुर के उपचुनाव में मतदान सुबह 6.00 बजे से शुरु हो गया। कोहरे के कारण सुबह से वोटिंग की गति धीमी रही।
सहसो के बगईखुर्द के प्रधान विष्णु देव यादव ने सराय इनायत थाने की पुलिस पर आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल से मिलकर मतदान से रोक दिया और दिनभर सहस्रों पुलिस चौकी पर बैठाए रखा जिससे मतदान नहीं कर सका लेकिन मतदान खत्म होने के बाद मतदान कार्मिकों ने पोलिंग एजेंट के सामने ईवीएम मशीनों को सील कर दिया है। इसके बाद देर शाम से पोलिंग पार्टियां बूथों से मुंडेरा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हो गई हैं । ईवीएम मशीनें मुंडेरा मंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी जा रही है। 23 नवंबर को मतगणना होगी।
जिसके बाद फूलपुर के नए सरताज के नाम का ऐलान होगा। प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और सपा समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। लेकिन मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल और सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। अब मतगणना के नतीजे ही यह बताएंगे कि जनता किसे जिताकर विधानसभा भेजेगी।