
स्वास्थ से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास/लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज राजकोट, गुजरात से जनपद रायबरेली में नवनिर्मित एम्स सहित राजकोट, भटिण्डा, कल्याणी और मंगलागिरी एम्स को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही स्वास्थ से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास/लोकार्पण किया।
इस अवसर पर एम्स रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ज़ूबिन इरानी तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल शामिल हुए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पहले देश के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम दिल्ली से होते थे। उन्होंने भारत सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है और आज राजकोट पहुंच गए। आज का यह कार्यक्रम भी इसी बात का गवाह है।
आज इस एक कार्यक्रम से देश के अनेक शहरों में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होना, एक नई परम्परा को आगे बढ़ा रहा है। इसी क्रम में आज राजकोट की धरती से राजकोट, रायबरेली, भटिण्डा, कल्याणी और मंगलागिरी में एम्स का लोकार्पण किया जा रहा है। रायबरेली को एम्स की गारण्टी हमने दी थी।
रायबरेली एम्स का 05 साल पहले उन्होंने शिलान्यास और आज लोकार्पण किया है। इस सेवक ने गारण्टी पूरी की है। आज देश में लगातार एम्स जैसे आधुनिक अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने कोरोना को कैसे हराया, इसकी चर्चा पूरे विश्व में होती है। बीते दशक में एम्स मेडिकल कॉलेज और क्रिटिकल केयर इन्फ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। छोटी-छोटी बीमारियों के लिए गांव-गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। हमने पोषण, योग-आयुष और स्वच्छता पर बल दिया।