
सुबह 8 बजे से डायवर्जन लागू, इन रास्तों से नहीं जा सकेंगे वाहन
शारदीय नवरात्र के चौथे दिन 25 सितंबर गुरुवार को राजभवन में 5100 कन्या भोज का आयोजन किया गया है। इसे देखते हुए गुरुवार को आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित के मुताबिक सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। इस दौरान किसी इमरजेंसी में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा तक व पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक एकल मार्ग निलंबित रहेगा।
यहां रहेगी रोक:
– बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की तरफ
– लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेंडी तिराहा की तरफ।
– हजरतगंज चौराहा से डीएसओ चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा की तरफ।
– रायल होटल चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, डीएसओ चौराहा/एनेक्सी तिराहा, प्रेरणा केन्द्र तिराहा, लालबत्ती चौराहा की तरफ।
– 1090 चौराहा से कोई भी रोडवेज बसे गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा की तरफ ।
– पार्क रोड चौराहा से डीएसओ चौराहा की तरफ।
यहां से जाएं:
– बैकुण्ठ धाम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगी।
– हजरतगंज चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
– सिकंदरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
– गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, एसएन ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे।
– बंदरियाबाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा व एसएन ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे।
– हजरतगंज चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा या बर्लिग्टन चौराहा होकर जा सकेंगे।