एक्टर वीर दास को हास्य और मनोरंजन क्षेत्र में योगदान के लिए मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) में सम्मानित किया जाएगा। भारतीय सिनेमा को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने प्रस्तुत और सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस महोत्सव का 16वां संस्करण 14 अगस्त से 24 अगस्त के बीच मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में संपन्न होगा।
बता दें कि वीर दास ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में की थी और बाद में वह ‘बदमाश कंपनी’ (2010), ‘डेली बेली’ (2011) और ‘गो गोवा गॉन’ (2013) जैसी फिल्मों में नजर आए। महोत्सव की निदेशक मितु भौमिक लैंग ने कहा कि IFFM का उद्देश्य हमेशा ‘सिनेमा के जादू के जरिए संस्कृतियों को जोड़ना’ रहा है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।