
मुंबई मेट्रो में स्टंट करना Varun Dhawan को पड़ा भारी! रील तो हिट हुई, पर प्रशासन ने दी जेल और जुर्माने की चेतावनी!
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो इन दिनों एक फ़िल्मी स्टंट को लेकर चर्चा में है। आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के अभिनेता वरूण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह मुंबई मेट्रो के एक कोच के अंदर ‘ग्रैब हैंडल’ (पकड़ने वाला हैंडल) से लटके नजर आ रहे थे। हालांकि प्रशंसकों के लिए यह एक ‘कूल’ एक्शन मूव हो सकता है, लेकिन मेट्रो प्रशासन ने इसे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना है।
एमएमएमओसीएल ने दी चेतावनी
‘बॉर्डर 2’ फिल्म के अभिनेता वरुण धवन का मुंबई मेट्रो के एक डिब्बे के अंदर लगे ‘ग्रैब हैंडल’ से लटके होने का वीडियो वायरल होने के बाद मेट्रो अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और चेतावनी दी है कि इस तरह के कृत्य नियमों के तहत दंडनीय हैं। महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने कहा कि इस वीडियो के साथ वैसा ही ‘डिस्क्लेमर’ होना चाहिए था, जैसा आपकी एक्शन फिल्मों में होता है। हालांकि, यह पोस्ट अब हटा दिया गया है।
सोमवार को मेट्रो प्राधिकरण ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘महा मुंबई मेट्रो में ऐसा न करें।’’ एमएमएमओसीएल ने कहा, ‘‘वरुण धवन- इस वीडियो के साथ आपकी ऐक्शन फिल्मों जैसा डिस्क्लेमर होना चाहिए था। महा मुंबई मेट्रो में ऐसा करने की कोशिश न करें।’’ हालांकि, धवन की टीम ने मंगलवार शाम को कहा कि 38 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता की आलोचना करने वाली पोस्ट बाद में मुंबई मेट्रो के अधिकारियों ने हटा दी थी और स्पष्ट किया कि उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया।
वीडियो में वरुण धवन मेट्रो के डिब्बे के अंदर ‘ग्रैब हैंडल’ पकड़कर लटकते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक अन्य यात्री उनकी नकल करता दिखता है और बाकी लोग उन्हें देख रहे होते हैं। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह वीडियो कब और कहां बनाया गया था। पोस्ट में एमएमएमओसीएल ने कहा कि मेट्रो के डिब्बे के अंदर लगे ‘ग्रैब हैंडल’ केवल सहारे के लिए होते हैं, लटकने के लिए नहीं। इस तरह के व्यवहार से यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा होता है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है।
मेट्रो ऑपरेटर ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि मेट्रो के अंदर दोस्तों के साथ ‘हैंग आउट’ करना अच्छा लगता है, लेकिन ये ‘ग्रैब हैंडल’ लटकने के लिए नहीं हैं।’’ विवाद और सोशल मीडिया पर आलोचना के एक दिन बाद, धवन की टीम ने एक बयान में कहा कि वह नियमों का सम्मान करते हैं और स्पष्ट किया कि मेट्रो ट्रेन के अंदर ‘पुल-अप्स’ करने के लिए उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया।
बयान में कहा गया, ‘‘ हम वरुण धवन और मुंबई मेट्रो से संबंधित हालिया खबरों पर स्पष्टीकरण देना चाहते हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वरुण पर किसी भी प्रकार का जुर्माना या दंड नहीं लगाया गया है। अधिकारियों द्वारा पूर्व में जारी किये गए पोस्ट को हटा दिया गया है, और इस गलतफहमी को दूर करने में उनके सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं।



