
तेजस की जगह वंदे भारत बन सकती है रेलवे की प्रीमियम ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर उतर चुकी है। वहीं उत्तर रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ से दिल्ली के बीच चलाने पर विचार हो रहा है। रेलवे बोर्ड के अफसर देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने पर मंथन कर रहे हैं। ऐसा होने पर यात्रियों को सस्ते, किफायती, आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।
अक्टूबर 2019 में देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस पटरी पर उतरी थी। लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच इस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाला सेवा-सत्कार व सुविधाएं पसंद आई, जिससे इनकी संख्या भी बढ़ी। तेजस एक्सप्रेस को आज भी यात्री आसानी से मिल रहे हैं।
ट्रेन में यात्रियों की संख्या शुरूआत में कम थी, पर अब बढ़ने लगी है, जिससे ऑक्यूपेंसी 87 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को भी वंदे भारत एक्सप्रेस देने पर रेलवे बोर्ड में मंथन चल रहा था। इसी क्रम में आला रेलवे अफसर ट्रेन के रूट, टाइमिंग, सेक्शन आदि पर विचार कर रहे हैं।
चूंकि, लखनऊ से दिल्ली रूट पर लग्जरी ट्रेनों की खासी संख्या है। इसमें लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, शताब्दी, तेजस एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। इसलिए तेजस एक्सप्रेस की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा सकती है। ऐसा होने पर यात्रियों को भी खासी राहत हो जाएगी। अभी तेजस एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है, जिसके एवज में उसे रेलवे को चार्जेज देने पड़ते हैं।
130 करोड़ से चारबाग में बन रहा मेंटेनेंस यार्ड
चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए 130 करोड़ रुपये की लागत से मेंटेनेंस यार्ड बनाया जा रहा है।