
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हुए वैभव सूर्यवंशी,इसी वजह से नहीं खेला विजय हजारे का मैच
बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से न केवल घरेलू क्रिकेट में धूम मचाई है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा सम्मान हासिल किया है। मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीत लिया, जो बच्चों के लिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों 26 दिसंबर 2025 को दिल्ली में प्रदान किया गया।
वैभव की यह उपलब्धि खेल श्रेणी में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 84 गेंदों पर 190 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 36 गेंदों में सेंचुरी शामिल थी – लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय सेंचुरी। इस धमाकेदार नॉक से बिहार ने रिकॉर्ड 574 रन बनाए।



