
घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर प्रदेश: कई जिलों में रेड अलर्ट, सड़कें बंद… जनजीवन प्रभावित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में शुक्रवार को घने से बहुत घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले दो से तीन दिनों तक शीत से लेकर भीषण शीत दिवस की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के लखनऊ स्थित केंद्र के अनुसार, निचले वायुमंडल में इनवर्जन लेयर बनने, पश्चिमी व इससे
सटे मध्य भारत में एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय ट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम के प्रभाव से कोहरा और अधिक घना हो गया है। इन कारणों से बीते 48 घंटों से दिन में भी कोहरा बना हुआ है और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम.डी. दानिश ने बताया, “मौजूदा हालात कम से कम 20 दिसंबर तक बने रहने की संभावना है।
इस दौरान कई जिलों में शीत से भीषण शीत दिवस की स्थिति देखने को मिल सकती है।” आगरा, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर और कुशीनगर के वायुसेना स्टेशनों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। अलीगढ़ में दृश्यता करीब 40 मीटर रही, जबकि बलिया, बहराइच और हरदोई में लगभग शून्य दृश्यता दर्ज की गई। मुरादाबाद, अयोध्या, वाराणसी, बस्ती और आजमगढ़ में भी घना कोहरा छाया रहा। लखनऊ एयरपोर्ट पर मध्यम कोहरा दर्ज किया गया, जहां दृश्यता करीब 200 मीटर रही।



