
रणजी में साख बचाने उतरेगी यूपी… झारखंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबला
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी उत्तर प्रदेश की टीम अब अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर झारखंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने 21 सदस्यीय टीम घोषित की है। टीम की कमान मुरादाबाद के प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज आर्यन जुयाल के हाथ में है, जबकि गाजियाबाद के माधव कौशिक उपकप्तान बनाए गए हैं। यह मुकाबला यूपी के लिए किसी भी लिहाज से आसान नहीं है और नॉकआउट की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
स्पिन आक्रमण में ताकत
टीम चयन में सबसे बड़ी खासियत लखनऊ के लेग स्पिनर जीशान अंसारी की वापसी है। विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 21 विकेट लेने वाले जीशान से इकाना की टर्निंग पिच पर बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। इसके अलावा लखनऊ के ही विप्रज निगम और रोहित चतुर्वेदी को भी टीम में शामिल किया गया है, जिससे स्पिन आक्रमण को मजबूती मिली है। उनके पिछले रिकॉर्ड के आधार पर अंतिम एकादश में उनका स्थान लगभग तय माना जा रहा है।
झारखंड और उत्तर प्रदेश की टीमें सोमवार देर रात लखनऊ पहुंच गई हैं। मंगलवार से इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के अभ्यास सत्र शुरू होंगे। यूपी टीम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अभ्यास करेगी, जबकि झारखंड दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रैक्टिस करेगी। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार मुकाबले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने के इरादे से उतरने वाली यूपी टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।
उत्तर प्रदेश की 21 सदस्यीय टीम:
आर्यन जुयाल (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, आदित्य शर्मा, विनीत दुबे, नलिन मिश्रा, आदर्श सिंह, प्रशांत वीर, कुनाल त्यागी, नदीम, प्रियम गर्ग, कार्तिक यादव, विप्रज निगम, जीशान अंसारी, रोहित द्विवेदी, शिवम मावी, आशुतोष राय, जसमेर, करन चौधरी और शुभ खन्ना।



