
यूपी ने पंजाब के किसानों को भेजा गेहूं के उन्नत 1 हजार क्विंटल बीज, बाढ़ से बेहाल हुए लोगों तक सीएम योगी ने पहुँचायी राहत सामग्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए भेजे जा रहे गेहूं बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि विभाग और उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम की ओर से ढाई हजार बोरे यानी 1000 क्विंटल गेहूं का बीज पंजाब भेजा जा रहा है। ये बीज बीबी-327 प्रजाति का है। जिसे करण शिवानी के नाम से भी जाना जाता है। यह रोग-प्रतिरोधी, बायो-फोर्टीफाइड और पोषणयुक्त प्रजाति है, जो केवल 155 दिनों में तैयार होती है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, उत्सव का वास्तविक आनंद तभी है, जब हम किसी पीड़ित को जोड़कर उसकी सहायता के लिए खड़े हों। इसी भावना के साथ सरकार पंजाब के अन्नदाता किसानों के साथ खड़ी है। आपदा का सामना पंजाब के किसान अकेले नहीं करेंगे। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे।