
UP विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्त से होगा शुरू, सरकार पेश कर सकती कई महत्वपूर्ण अध्यादेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत 11 अगस्त से होगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में संसदीय कार्य विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी जिसमें विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा एवं विधान परिषद) की 2005 के द्वितीय सत्र (मानसून सत्र) की बैठक 11 अगस्त को आहूत की गयी है।