
UP पवेलियन में उमड़ी भीड, बना व्यापार मेले का मुख्य आकर्षण, बोले मंत्री राकेश- IITF-ODOP उत्पादों को देश-विदेश के खरीदारों से मिल रही पहचान
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ)-2025 में उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एमएसमई मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्ज्वलित किया और प्रदर्शनी देखी। उत्तर प्रदेश आईआईटीएफ-2025 में पार्टनर स्टेट के रुप में प्रतिभाग कर रहा है। इस दौरान मंत्री ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक एवं तकनीकी उपलब्धियों की सराहना की।
राकेश सचान ने कहा एक भारत, श्रेष्ठ भारत, थीम पर आधारित उत्तर प्रदेश पैवेलियन ने न केवल राज्य की बहु-स्तरीय प्रगति को प्रदर्शित किया, बल्कि निवेश, पर्यटन, नवाचार और एमएसएमई विकास में राज्य की बढ़ती क्षमता को भी उजागर किया l उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों, सुधारों और प्रयासों से राज्य आज देश का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बन गया है। उन्होंने उल्लेख किया कि 140 से अधिक स्टॉलों वाले उत्तर प्रदेश पवेलियन ने ओडीओपी, पारंपरिक हस्तशिल्प, वन-आधारित उत्पाद, आधुनिक तकनीक, नवाचारों, स्थानीय उद्योगों और जिलावार विशिष्ट उत्पादों को केंद्र में रखकर राज्य की विविध आर्थिक शक्ति का जीवंत प्रदर्शन किया।



