
उ0प्र0 के मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में प्रतिभाग किया
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में आज ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषयक उत्तर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वर्चुअल माध्यम से इस सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, गोवा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, चंडीगढ़ आदि राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल/ प्रशासक/मुख्यमंत्रीगण की वर्चुअल उपस्थिति रही।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी द्वारा दिल्ली में क्षेत्रीय एवं आंचलिक इकाई तथा अमृतसर में आंचलिक इकाई की ऑनलाइन आधारशिला रखी गयी। उन्होंने ड्रग्स डिस्पोजल प्रक्रिया का शुभारम्भ तथा ‘नशामुक्त भारत सार-संग्रह’ का विमोचन भी किया।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी के सामने यह लक्ष्य रखा है कि जब आजादी का शताब्दी वर्ष मनाया जाए, तो देश का प्रत्येक युवा नशामुक्त हो।
युवाओं के मन में नशे के विरुद्ध जागरूकता उत्पन्न कर इस लड़ाई में विजय पायी जा सकती है। नशे की आदत न केवल आने वाली पीढ़ियों को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह देश की सुरक्षा के लिए भी घातक है। मादक पदार्थां से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान तथा आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में कहा कि मादक पदार्थों से न केवल देश की युवा पीढ़ी को का नुकसान हो रहा है, बल्कि यह समाज व राष्ट्र की भी क्षति कर रहा है। इसलिए इन पर प्रभावी रोक लगाया जाना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश में इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।