
यूपी बोर्ड 2024 : 25 जनवरी से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, हेल्पलाइन नंबर जारी
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 2024 की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों मे होगी. पहले चरण में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक, जबकि दूसरे चरण में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी.
यूपी बोर्ड की तरफ से वर्ष 2024 की दसवीं बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख तय कर दी है. शुक्रवार को यूपी बोर्ड के मुख्यालय से सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से प्रैक्टिकल कार्यक्रम की सूचना जारी की गई है. इसी के साथ बोर्ड के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के मुताबिक, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिन पर कॉल करके छात्र के साथ ही शिक्षक या प्रधानाचार्य तक किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत कर सकते हैं. इसके साथ इन नंबरों पर कॉल या क्षेत्रीय कार्यालय के ईमेल एड्रेस पर मेल करके भी शिकायत की जा सकती है. बोर्ड की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक, प्रयोगात्मक परीक्षाओं में किसी भी छात्र, छात्रा, शिक्षक या प्रधानाचार्य की कोई समस्या हो, किसी प्रकार की जिज्ञासा हो अथवा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी या शिकायत हो तो समाधान पाने के लिए यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय अथवा मुख्यालय के नम्बर पर कॉल या ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं.
क्षेत्रीय कार्यालय के नाम नंबर व ईमेल का पता
- मेरठ – 0121-2660742/9454457256 [email protected]
- बरेली – 0581-2576494/9411915423, [email protected]
- प्रयागराज – 0532-2423265/9793908133, [email protected]
- वाराणसी – 0542-2509990/9415810708, 9453760092, [email protected]
- गोरखपुर – 0551-2205271/6394717234, [email protected]
- प्रयागराज बोर्ड मुख्यालय – 18001805310/ 18001805312,[email protected]



