
उदित राज ने मायावती पर दिया विवादित बयान, भड़के आकाश आनंद, UP पुलिस को दिया यह अल्टीमेटम
लखनऊ। पूर्व लोकसभा सांसद उदित राज को कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा का ‘चाटुकार’ बताते हुए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय सह-संयोजक आकाश आनंद ने मांग की कि उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है। आकाश आनंद की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर, उदित राज की टिप्पणी के कुछ घंटे बाद आई।
सोमवार रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आकाश आनंद ने कहा, “आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के पुराने सहयोगी और कभी भाजपा, कभी कांग्रेस के चाटुकार उदित राज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। उदित राज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए चर्चित हैं। उन्हें बहुजन आंदोलन की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वह इस तरह से सांसद या विधायक बन सकें। उनका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।”
उन्होंने कहा, ”मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूँ। मैं बाबा साहेब और मान्यवर साहेब के मिशन को उदित राज से ज़्यादा समझता हूँ। उनकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वह हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है।” बसपा नेता ने मांग की कि उप्र पुलिस 24 घंटे में उदित राज को गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे अन्यथा देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है।



