
स्वच्छता की नई राह पर यूपी, जिले में बनेंगे दो प्लास्टिक निस्तारण केंद्र
गोसाईगंज की ग्राम पंचायत बक्कास और माल की नबीपनाह में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनेंगे। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वच्छता समिति/ एक रुपये में स्वच्छता अभियान की बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
जिले को दो प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके सापेक्ष समिति के समक्ष पांच ब्लॉक के प्रस्ताव रखे गए थे। इसके अलावा निदेशालय स्तर से फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए की दो इकाई निर्माण के लिए तीन ब्लाक से प्रस्ताव रखे गए। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अधिशासी अभियंता (जल निगम), परियोजना निदेशक (डीआरडीए) व जिला पंचायत राज अधिकारी की संयुक्त टीम गठित करके प्रस्तावित स्थल का स्थलीय सत्यापन कराकर आख्या उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद निदेशालय रिपोर्ट भेजी जाएगी।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज व अन्य विभागों के कर्मचारी डोर टू डोर भ्रमण करके प्रत्येक ग्राम पंचायत का फीडबैक ग्रामीणों से दिलवाएं। इससे जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। साथ ही एक रुपये में स्वच्छता अभियान के लिए चयनित 150 ग्राम पंचायत में विशेष अभियान चलाते हुए ग्रामीणों की अधिक से अधिक भागीदारी तय की जाए। जिला पंचायती राज अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में चिह्नित 50 ग्राम पंचायतों में चार माह में कुल 13,62,735 रुपये स्वच्छता शुल्क प्राप्त किया है। द्वितीय फेस में चयनित 100 ग्राम पंचायतों यह व्यवस्था शुरू करेंगे।



