
लखनऊ के इकाना में घुसे स्कार्पियों सवारों का हंगामा, टक्कर मारकर गेट तोड़ा, अधिवक्ता समेत दो गिरफ्तार
इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 सीरीज के मैच के दौरान स्कार्पियो सवार अंदर जबरदस्ती घुस गये। गाड़ी में बैठे युवक नशे में धुत थे। जबरदस्ती स्टेडियम में तेज रफ्तार गाड़ी दौड़ाई। इस दौरान टक्कर से ब्लॉक नंबर-10 के पास बना पार्किंग का गेट व टर्नस्टाइल टूट गया।
खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर रहे थे। उनकी गाड़ी की चपेट में आने से दो मजदूर बाल-बाल बच गये। इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ता समेत दो को गिरफ्तार किया है। वहीं, सिक्योरिटी सुपरवाइजर दीपक दुबे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
स्टेडियम के सिक्योरिटी सुपरवाइजर दीपक दुबे के मुताबिक शनिवार रात स्कार्पियो से चार युवक गेट पर पहुंचे। अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया तो अर्दब में लेते हुए बोले कि वह यूपी टी-20 सीरीज के विक्रेता के परिचित हैं। इसके बाद अंदर गाड़ी लेकर चले गए। परिसर में खतरनाक तरीके से ड्राइविंग की। स्टेडियम के ब्लाक नंबर 10 की ओर पहुंचे। वहां टक्कर मार कर जानबूझकर पार्किंग साइड का गेट और टर्नस्टाइल तोड़ दिया।
कार की चपेट में आने से दो मजदूर बच गए। तेज रफ्तार कार आगे जाकर भिड़ गई। यह देख कर्मियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। कार सवारों को पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कार सवार अधिवक्ता राहुल वर्मा और व्यापारी आलोक है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।