
फॉल्कंस टीम में जगह बनाने को दिखाया दम, इकना स्टेडियम पर आयोजित किया गया ट्रॉयल
बल्लेबाजी के लिए जहां खिलाड़ी पैड बांध कर अपनी बारी की इंतजार कर रहे थे, तो वहीं गेंदबाज गेंद अपने हाथों में लेकर अपना दमखम दिखाने को तैयार थे। इस दौरान एक-एक कर बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रदर्शन कर अपना जलवा बिखेरा। यह नजारा रविवार को शहर के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला, जहां लखनऊ फॉल्कंस की देखरेख में चयन ट्रायल आयोजित किया गया। लखनऊ फॉल्कंस प्रबंधन ने अंतिम सात खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया। चयन ट्रायल दो दिन होने हैं। पहले दिन आज प्रदेश भर 648 खिलाड़ी चयन ट्रायल में हिस्सा लेने पहुंचे। सोमवार को बचे हुए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा।