
लखनऊ: रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा ट्रैक्टर, यातायात बाधित, सवा घंटे फंसी रही चित्रकूट एक्सप्रेस
लखनऊ कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के केसरी खेड़ा रेलवे फाटक पर ओवरलोड ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल टूटने से ट्रैक्टर का ट्राली रेलवे फाटक के बीचोबीच फंस गया जिससे यातायात दोनों तरफ से यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया।
सुबह 9:00 बजे करीब कानपुर से लखनऊ आ रही चित्रकूट एक्सप्रेस फाटक के नजदीक रुकवा दी गई। सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने करीब सवा घंटे बाद क्रेन की मदद से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को रेलवे फाटक से हटा किनारे खड़ा ट्रैक को सुचारु कराया
इस दौरान ट्रैन में बैठे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लखनऊ उतरने वाले कई यात्री ट्रैन से उतर पैदल ही जाते दिखे ।



