
आज उ0प्र0 का पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम देश का सबसे बेहतरीन मॉडल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का विजन है कि लखनऊ एयरपोर्ट के पास ए0आई0 का एक महत्वपूर्ण सेंटर स्थापित हो। प्रदेश की राजधानी ए0आई0 का हब बन सके। प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा को आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स का केन्द्र बनाने का प्रयास प्रारम्भ किया है।
आज उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर का हब बनने जा रहा है। 03 डाटा सेंटर वर्तमान में स्थापित हो चुके हैं या स्थापित होने की अंतिम प्रक्रिया के साथ जुड़ रहे हैं और 08 नए डाटा सेंटर प्रदेश में बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां चतुर्थ ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी के दूसरे दिन ‘डेस्टिनेशन उत्तर प्रदेश इमर्जिंग हब आॅफ ए0आई0’ विषयक ए0आई0 काॅन्क्लेव में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार की तरफ से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और माइक्रोसाॅफ्ट, एच0सी0एल0 साॅफ्टवेयर व वाधवानी ए0आई0 के प्रतिनिधियों ने परस्पर एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की एक तस्वीर आप सभी के सामने है। भारत प्रत्येक क्षेत्र में बुलंदियों की नई ऊंचाई को छू रहा है। उन स्थितियों में देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश अपने आपको पीछे नहीं रख सकता।
प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को चतुर्थ औद्योगिक क्रांति की ओर समय से पूर्व ले जाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा विभिन्न सेक्टर से सम्बन्धित पॉलिसीज को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया है।
ताकि उत्तर प्रदेश भारत के विकास के ग्रोथ इंजन की अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके। इसकी एक लघु झलक कल आप सभी को यहां पर चतुर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन में देखने को मिली होगी।