
तापमान में बढ़ोतरी के लिए हो जाईये तैयार, 25 सितंबर से फिर बारिश की संभावना
राजधानी में तीन दिन से हो रही झमाझम बारिश से ताममान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन आने वाले पांच दिनों तक लखनऊ का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
दरअसल, राजधानी में बुधवार से एक बार फिर मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं शुक्रवार को सुबह धूप निकली, लेकिन दोपहर तक मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश ने बताया है कि कल से मौसम साफ रहेगा। हालांकि बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। 25 सितंबर से फिर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट वर्षा का दौर जारी रहेगा।