
पहले टेस्ट में भारत की हार की ये है वजह, किसी ने लुटाए खूब रन तो किसी ने छोड़े कैच
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान गिल ने शतक जड़ तक मैच को काबू में किया। दूसरी पारी में भी 2 शतक हासिल किए और पहली बार ऐसा हुआ था जब एक टेस्ट में भारतीय टीम ने पारी में 5 शतक लगे हों, लेकिन इसके बावजूद भी भारत मैच हार गई। जानिए कौन है लीड्स टेस्ट में भारत की हार के गुनहगार कौन…
करुण नायर का निराशाजनक प्रदर्शन
8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वे फ्लॉप रहे। पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन बनाए, जिससे टीम को मजबूती नहीं मिली।
प्रसिद्ध कृष्णा की महंगी गेंदबाजी
प्रसिद्ध ने 5 विकेट लिए, लेकिन रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। पहली पारी में 20 ओवर में 6.40 की इकॉनमी से 128 रन और दूसरी पारी में 15 ओवर में 6.13 की इकॉनमी से 92 रन दिए। वे भारत के पहले गेंदबाज बने, जिन्होंने 20+ ओवर फेंककर 6+ रन प्रति ओवर खर्च किए।
यशस्वी जायसवाल ने 4 छोड़े कैच
यशस्वी ने पहली पारी में शतक लगाया, लेकिन फील्डिंग में 4 कैच छोड़कर हार की बड़ी वजह बने। खासकर दूसरी पारी में बेन डकेट का महत्वपूर्ण कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ।
रवींद्र जडेजा का बेअसर प्रदर्शन
एकमात्र ऑलराउंडर और स्पिनर जडेजा अनुभव के बावजूद असफल रहे। पहली पारी में 11 रन बनाए और 23 ओवर में 68 रन दिए। दूसरी पारी में 25* रन बनाए, लेकिन 24 ओवर में 104 रन लुटाकर सिर्फ 1 विकेट लिया।
शार्दुल ठाकुर की नाकामी
शार्दुल ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए, लेकिन कुल मिलाकर प्रभावहीन रहे। पहली पारी में 6 ओवर में 38 रन दिए और बल्ले से फ्लॉप रहे—पहली पारी में 1 और दूसरी में 4 रन बनाए।
मोहम्मद सिराज का निराशाजनक प्रदर्शन
सिराज ने जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं निभाया। पहली पारी में 4.52 की इकॉनमी से 122 रन दिए। दूसरी पारी में 51 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट नहीं लिया। बेन डकेट का छोड़ा कैच भी उनके खाते में जोड़ा गया।
साई सुदर्शन का डेब्यू में फेल
पहली पारी में भारत की शुरुआत अच्छी हुई थी। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 91 रन जोड़े इसके बाद पहला विकेट था, लेकिन इसके बाद भी डेब्यू पारी में साई सुदर्शन जीरो पर ही आउट हो गए। दूसरी पारी में भी वह केवल 30 रन ही बना पाए।