लखनऊ। यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव गुरुवार को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंची थी। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशासन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि राम मंदिर को कोई भी आतंकी या गुंडा छू भी नहीं सकता है। सीएम योगी के नाम से ही आतंकी डरते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान को लेकर भी हमला किया। अपर्णा ने कहा कि इस तरह के बयान देने से वो मुस्लिमों के नेता नहीं बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि “औरंगजेब जैसा क्रूर शासक उनका खुदा हो सकता है लेकिन मुसलमानों के लिए खुदा तो उनका अल्लाह ही है। उनके आदरणीय औरंगजेब होंगे लेकिन, बाकि मुसलमानों के लिए औरंगजेब सही नहीं है। इस प्रकार के अल-बल्ल बयान देने से वह मुसलमानों के नेता नहीं बन जाएंगे।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर कहा कि “कोई कुछ भी नहीं कर पाएगा, कोई गुंडा.. कोई आतंकी कोई बदमाश किसी मंदिर को छू भी नहीं पायेगा। माननीय योगी जी के नाम से आतंकी डरते हैं, अयोध्या में किसी भी तरह का हमला नहीं हो सकता है आतंकवादी अयोध्या को हाथ भी नहीं लगा सकते हैं। आज अयोध्या में तेजी से विकास हो रहा है। आज यूपी माननीय योगी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।