
शारदीय नवरात्र पर जयकारों की गूंज…महराजगंज में हर वर्ष स्थापित होती है स्वनिर्मित मां दुर्गा की प्रतिमा
शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही पूरा माहौल भक्तमय हो गया। शहर से लेकर गांवों तक देवी मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े रहे। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री का विधि विधान से नारियल, चुनरी चढ़ाकर पूजन किया गया। वहीं पहले दिन भक्तों ने पूरे विधिविधान से घरों, मंदिरों और शक्तिपीठों में कलश स्थापित किया। शहर स्थित मां मनसा देवी मंदिर, मढ़ी देवी मंदिर, परशदेपुर स्थित माता मिढुरिन मंदिर, सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर शंकरपुर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।
लालगंज क्षेत्र में शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही गांव-गांव गली- गली माता की जयकारा की धूम मची हुई है। माता दुर्गा के भजन संध्या की मधुर धुनों से वातावरण धार्मिक हो गया है। लालगंज क्षेत्र में 76 स्थानों पर मां दुर्गा की स्थापना हुई है। पंडाल सज गए हैं और आरती पूजन शुरू हो गयाहै। ऐहार में श्री संकट मोचन दुर्गा जागरण कमेटी द्वारा 14वां माँ नव दुर्गा स्थापना समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें पंडित संतोष शुक्ला द्वारा पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रो से माता रानी की कलश स्थापना कराई गई।
नवरात्रि के प्रथम पावन दिवस पर मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए चंदन त्रिवेदी और शिवम गुप्ता ने मां की स्थापना कराई और आरती पूजन में सम्मिलित हुए। धीरेंद्र मिश्र, मयंक शुक्ला, विकास तिवारी, रजनीश शुक्ला, राम जी शुक्ला, गोविंद अवस्थी, शिवमबाजपेई, वैभव शुक्ला, श्याम शुक्ला, राजा शुक्ला, प्रखर शुक्ला, धर्मेंद्र गुप्ता, संतोष पांडेय, कुणाल शुक्ला, कार्तिक शुक्ल, राहुल निर्मल, नान्हू नाई आदि मौजूद रहे।
महराजगंज में 30 जगहों पर लगे दुर्गा पूजा पंडाल, 9 दिनों तक चलेगा जागरण
महराजगंज, रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र में इस बार 30 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल सजेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पंडालों के पास निगरानी के लिए कैमरे व पुलिस की तैनाती होगी। महराजगंज कस्बे के अलावा क्षेत्र के हलोर, जमुरांवा, मऊ, कोटवा मोहम्मदाबाद, चंदापुर, बरहुआं, सलेथू, बावन बुजुर्ग बल्ला आदि स्थानों पर पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। पंडालों में नौ दिन तक जागरण होगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरे व पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात हैं। प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। उपजिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि पुलिस व प्रशासन की टीमें मिलकर पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में लगाई गई है।
मइया के जयकारे से गूंजा गंगा तट, किया स्नान
सोमवार से शारदीय नवरात्र का आरंभ हो गया । नवरात्र के प्रथम दिन घर घर कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित की ग । इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करके पूजा अर्चना की। सोमवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पहुंचे और स्नान दान के साथ देवी की पूजा की। स्नानार्थियों की भारी भीड़ के कारण गंगा तट पर मेले जैसा नजारा रहा। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर ज्वाला देवी में देवी दर्शन करके पुण्य लाभ अर्जित किया। शारदीय नवरात्र पर पूरे क्षेत्र में कुल 118 दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं। गांव गांव दुर्गा मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। दुर्गा पंडालों में सोमवार की सुबह विधिवत पूजा करके प्रतिमा स्थापित की गई।
ऊंचाहार में 12 दिवसीय मेले का आरंभ
सोमवार को ऊंचाहार के रामलीला मैदान में 12 दिवसीय मेले का आरंभ हुआ। यहां पर दस दिनों तक मेले के साथ रामलीला का मंचन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सोमवार रात से हो गई है। यही नहीं दशहरा की शाम को यहां राम रावण का युद्ध होगा और रात में रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन होगा। अगले दिन एकादशी को विशाल दंगल होगा।
जमुरांवा गांव के शिवओम के बचपन का शौक बन गई परम्परा
पवन साहू, कहते हैं न कि जब साफ हृदय में नेक नियति की भावना होती है तो ईश्वर भी उनका साथ देते हैं। ऐसा ही कुछ जमुरांवा गांव के किसान वीरेंद्र सिंह के बेटे शिवओम कर रहे हैं। जमुरांवा निवासी अतुल तिवारी व प्रवीण त्रिपाठी बताते हैं कि वर्ष 2013 में शिवओम सिंह दस वर्ष के थे, तब उन्होंने मिट्टी की एक मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई और उसका रंगों से श्रृंगार कर पूरे गांव में घुमाया। प्रतिमा इतनी सुंदर रही कि लोग अपने आप पूजन के लिए आकर्षित हो गए। इस काम में शिवओम की छोटी बहन आंचल भी बढ़-चढ़कर साथ रही। लोगों की प्रशंसा व मिले सहयोग से अभिभूत शिवओम हर नवरात्र में स्वयं से बनाई मां की प्रतिमा स्थापित करने लगे। इस काम में उनके साथ उनकी छोटी बहन आंचल व गांव मुहल्ले के लोग भी जुड़ते गए।