
सड़क दुर्घटना रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने लगातार प्रयास किये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रय सब्सिडी योजना के अन्तर्गत 4100 इलेक्ट्रिक वाहन क्रेताओं के बैंक खातों में सब्सिडी धनराशि का आॅनलाइन अन्तरण किया। इस अवसर पर उन्होंने 10 इलेक्ट्रिक वाहन क्रेताओं को सब्सिडी धनराशि का प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया।
उन्हांेने परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों हेतु 38 इण्टरसेप्टर वाहनों, सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु 12 प्रचार वाहनों तथा परिवहन निगम की 51 नवीन बी0एस0-6 डीजल बसों का फ्लैग आफ किया।
कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग और वाहन निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी लि0 के मध्य ड्राइविंग, ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग इन्स्टीट्यूट (डी0टी0टी0आई0) के आॅटोमेशन व मेन्टेनेन्स हेतु तथा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मध्य ग्रामीण महिलाओं को हल्के व भारी वाहनों को चलाने के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति बनायी है। इसमें वाहन रजिस्ट्रेशन के समय टैक्स व फीस में शत-प्रतिशत छूट, पंजीयन के समय डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से वाहन स्वामी को प्रदान की जा रही है। यह व्यवस्था अक्टूबर, 2027 तक के लिए लागू है। इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रय सब्सिडी योजना के अन्तर्गत भी एक नया वेबपोर्टल विकसित किया गया है।
इसके माध्यम से किसी क्रेता को क्रय सब्सिडी, जो इस योजना की प्रभावी अवधि में एक ही बार अनुमन्य है, देने की व्यवस्था की गयी है। यह योजना 13 अक्टूबर, 2024 तक प्रभावी है। आवेदनकर्ता को आवेदन की अद्यतन स्थिति इस पोर्टल पर देखे जाने की सुविधा उपलब्ध है।



