
स्टार गेंदबाज को पहले दिन ही लगी भयंकर चोट, 4 विकेट लेने के बाद स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा बाहर
वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 दिसंबर से शुरू हुआ। कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला बिल्कुल सटीक साबित हुआ। वेस्टइंडीज की शुरुआत भले ही संभली हुई रही, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा, पूरी पारी ढह गई।
हीरो से जीरो तक का सफर सिर्फ कुछ पल में
मैच के सितारे बने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर। 2023 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे टिकनर ने आते ही तहलका मचा दिया। सिर्फ 16 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और पांचवें विकेट से महज एक कदम दूर थे। वेस्टइंडीज की आधी टीम 176 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी, सबकी निगाहें टिकनर पर टिकी थीं कि वह पारी में पांच विकेट पूरे करेंगे, लेकिन क्रिकेट का खेल पल भर में पलट जाता है।
67वें ओवर में फाइन लेग पर फील्डिंग करते हुए बाउंड्री रोकने की कोशिश में टिकनर अचानक जमीन पर गिर पड़े। बायां कंधा बुरी तरह चोटिल हो गया, ऐसा लगा जैसे कंधा उखड़ गया हो। दर्द से कराहते हुए वह मैदान पर ही लेट गए। मेडिकल टीम दौड़ी आई और फिर स्ट्रेचर पर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। पूरा स्टेडियम खड़ा होकर तालियां बजा रहा था, लेकिन कीवी खेमे में सन्नाटा छा गया।
चोटों से पहले से जूझ रही न्यूजीलैंड, टीम के लिए बड़ा झटका
मैट हेनरी, नाथन स्मिथ के बाद अब टिकनर भी चोटिल। बेन सियर्स, विल ओ’रूर्के और मैट फिशर पहले से बाहर हैं। ऐसे में टिकनर का बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।
पहले दिन का स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज पहली पारी: 205 ऑलआउट
– शे होप: 48
– ब्लेयर टिकनर: 4/32 (16 ओवर)
– माइकल रे: 3 विकेट
– जैकब डफी और ग्लेन फिलिप्स: 1-1 विकेट



