
मॉरीशस के पीएम ने काशी में किया विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, गंगा आरती में लिया हिस्सा
वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने अपनी पत्नी के साथ वाराणसी यात्रा के तीसरे दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धापूर्वक दर्शन और पूजा-अर्चना की। जिला प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राज्य के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना उनके साथ मौजूद थे। रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत दौरे पर हैं और बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत राज्यपाल और वित्त मंत्री ने किया।
गुरुवार शाम को रामगुलाम ने अपनी पत्नी और प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने गंगा नदी के किनारे बने चमचमाते अर्धचंद्राकार घाटों की सैर का भी लुत्फ उठाया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण आरती को संस्था की छत पर आयोजित किया गया, जिसे फूलों से सजाकर दैनिक गंगा आरती जैसा बनाया गया था।
अलकनंदा क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने क्रूज पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अंगवस्त्र और श्री राम की चरण पादुका भेंटकर स्वागत किया। बयान के अनुसार, जब रामगुलाम और उनका प्रतिनिधिमंडल सड़क मार्ग से रविदास घाट पहुंचे, तो उनका स्वागत बधावा और फरूवाही लोकनृत्यों के साथ किया गया। क्रूज पर मेहमानों को काशी के ऐतिहासिक घाटों और गंगा तट पर बनी धार्मिक व ऐतिहासिक इमारतों की जानकारी विशेषज्ञों ने दी। इस दौरान बनारसी व्यंजनों का भी विशेष इंतजाम किया गया, जिसमें चाट, कुल्फी, ठंडाई, लस्सी और पान जैसे स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे।