
रात भर इलाज के लिए KGMU में भटकता रहा मरीज, डॉक्टर बोले – समय पर आते तो बच जाती जान
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) स्थित लारी कार्डियोलॉजी में गुरुवार को एक मरीज की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने समय पर इलाज न देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कही है।
परिजनों का आरोप है कि बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक मरीज को लारी से ट्रामा सेंटर, ट्रामा सेंटर से लारी दौड़ाते रहे, लेकिन इलाज नहीं दिया। इलाज में देरी के चलते मरीज की मौत हुई है।
परिजनों ने तो यहां तक आरोप लगाया है की पूरी रात डॉक्टर दौड़ाते रहे और जब दोपहर में मरीज की मौत हो गई तब डॉक्टरों ने कहा कि समय पर पहुंच जाते तो मरीज की जान बच जाती।
दरअसल, हरदोई जिले के थाना अतरौली निवासी रघुनंदन (35) को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। परिजन वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मरीज को ले जाकर दिखाया।
जहां पर डॉक्टरों ने हार्ट की समस्या बात कर केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में जाने की सलाह दी, लेकिन लारी पहुंचने पर यहां के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को ट्रामा सेंटर लेकर जाओ, जब हम लोग ट्रामा सेंटर पहुंचे तो वहां से दोबारा लारी भेज दिया गया। यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा।
गुरुवार दोपहर एक बार फिर मरीज को ट्रामा सेंटर से लारी भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने मरीज को देखकर कहा कि यदि आधे घंटे पहले पहुंचे जाते तो शायद मरीज की जान बच जाती है।