
योगी सरकार के मंत्री ने मऊ की MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर, आचार संहिता के उल्लंघन का लगा था आरोप
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को मऊ की MP-MLA कोर्ट में सरेंडर किया। उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है, जिसके तहत हलधरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। मंत्री राजभर ने एक बयान में कहा कि उन्होंने आज MP-MLA कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है।
जानकारी के अनुसार, राजभर ने एक मंच से दिए भाषण के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को जूता मारने की धमकी दी थी और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसमें मां-बहन की गालियां शामिल थीं। इस मामले में MP-MLA कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। यह मामला 2019 में हेट स्पीच से संबंधित है, जिसके लिए हलधरपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। ओम प्रकाश राजभर पिछले करीब दो घंटे से मऊ कोर्ट में मौजूद हैं।