
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा के अंतर्गत पीएम श्री योजना 2023-24 की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित
उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएम श्री योजना के तहत 925 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए 40498.43 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है। इन स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के सिद्धांतों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन स्कूलों में सोलर पैनल, एलईडी लाइटिंग, ऊर्जा कुशल संसाधन, पोषण वाटिका, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण आदि जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों एवं फर्नीचर, उपकरण इत्यादि की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। पी0ए0बी0 द्वारा अनुमोदित निर्माण कार्यों को विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से तथा फर्नीचर एवं अन्य उपकरणों की आपूर्ति जेम पोर्टल के माध्यम से करायी जाएगी।
इन स्कूलों के बच्चों को विज्ञान प्रयोगशाला एवं एकीकृत कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) व अन्य जगहों का भ्रमण कराया जाएगा।