
नजर आया मुहर्रम का चांद: शाही जरीह जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गाइडलाइन जारी
मोहर्रम का चांद नजर आते ही पुराना लखनऊ कर्बला के शहीदों के गम में डूब गया है। घरों पर काले झंडे लग गए हैं। विक्टोरिया स्ट्रीट पर सबीलें लगाने का काम तेज हो गया है।
महिलाओं ने सुहाग के प्रतीक उतार दिये हैं। लोगों ने काले लिबास पहन लिए हैं। अब सवा दो महीने तक सिर्फ कर्बला का गम ही सबसे अजीज रहेगा। इस दौरान कोई खुशी का काम नहीं। सुबह से रात तक सिर्फ मजलिसों का सिलसिला जारी रहेगा।
पुराने शहर में काजमैन, कश्मीरी मोहल्ला, दरगाह हजरत अब्बास, घंटाघर और विक्टोरिया स्ट्रीट पर ताजियों की दुकानें सजा दी गई हैं। छोटे इमामबाड़े के पास जरीह की दुकानों पर भी रौनक बढ़ गई है।
शाही जरीह का जुलूस आज
एतिहासिक आसिफी इमामबाड़े से पहली मोहर्रम को शाही जरीह का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस रूमी गेट, घंटाघर और रईस मंजिल होता हुआ देर रात में छोटे इमामबाड़े पहुंचेगा। जुलूस से पहले मौलाना मुमताज जाफर मजलिस को खिताब करेंगे। जुलूस में शाही जरीह के साथ ताजिया, हाथी व ऊंट पर शाही निशान लिए लोग, जुलजनाह, हजरत अब्बास के अलम मौजूद रहेंगे।
जुलूस के साथ सलाम और नौहे पढ़ते हुए लोग चलेंगे। यह जुलूस हुसैनाबाद ट्रस्ट निकालता है। ट्रस्ट के चेयरमैन जिलाधिकारी भी जुलूस के साथ-साथ बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक जाएंगे। जिलाधिकारी ने कल भी जुलूस के रास्तों का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये थे।
मोहर्रम पर 5 जोन और 16 सेक्टर में बंटा शहर
शुक्रवार से शुरु हो रहे मोहर्रम और शाही जरी के जुलूस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीब 5000 पुलिसकर्मियों को मोहर्रम सकुशल संपन्न कराने के लिए लगाया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस खुद अपनी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेगी। जुलूस के दौरान ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी।
जेसीपी कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि मोहर्रम को देखते हुए पूरे शहर को 5 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन व सेक्टर का प्रभारी पुलिस अधिकारी को बनाया गया, जो 12-12 घंटे के हिसाब से पूरे इलाके मेें गश्त करेंगे। इसके अलावा जुलूस के दौरान ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ खुद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई करेगी।
पुलिस के अलावा एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है। इलाके में होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे हुए है। शुक्रवार को पहली मोहर्रम पर शाही जरी का जुलूस निकाला जाएगा, जो कि शाम पांच बजे से रात नौ बजे के बीच आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा) से छोटा इमामबाड़ा के मुख्य मार्ग घंटाघर होते हुए जाएगा। जुलूस में सुरक्षा के लिए दो डीसीपी, 18 एडीसीपी, 54 एसीपी, इंस्पेक्टर 114, दरोगा 868, महिला दरोगा 87, सिपाही 2273, महिला सिपाही 654, जुलूस के रूट पर 112 की 28 बाइक सवार पुलिसकर्मी, 10 घुड़सवार पुलिस, 31 क्लस्टर मोबाइल, 12 क्यूआरटी, 15 कंपनी पीएसी और एक कंपनी एटीएस बल की तैनाती की गई है।