
राज्यपाल ने कॉफी टेबल बुक ‘संकल्प’ का किया विमोचन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज जनपद हमीरपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का भी प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें जनपद हमीरपुर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर आयोजित किए गए कल्प हमीर महोत्सव, हमीरपुर के इतिहास एवं संस्कृति, वन विभाग के सघन वृक्षारोपण अभियान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जनपद में की गई पुष्टाहार निर्माण इकाई की स्थापना, अमृत सरोवर की स्थापना एवं जल संरक्षण से संबंधित जनपद की उपलब्धियों के बारे में डॉक्यूमेंट्री वीडियो के माध्यम से बताया गया।
राज्यपाल ने मॉडल ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी गांव को ऐसे मॉडल के रूप में विकसित किया जाए जहां प्रत्येक पात्र परिवार सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित हो। मॉडल गांव में कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड से वंचित ना रहे, गांव में शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन हो, आंगनवाड़ी केंद्र दुरुस्त हो तथा वहां नियमित रूप से बच्चे आ रहे हों यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने केंद्र और राज्य वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों को प्रदत्त धनराशि के बारे में समीक्षा की तथा कहा कि इस धनराशि का सदुपयोग आंगनवाड़ी केंद्रों को सुसज्जित करने व स्कूलों के सुदृढ़ीकरण करने में किया जाए। आंगनवाड़ी के रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। उक्त बैठक में राज्यपाल जी द्वारा कहा गया कि अभियान के तहत लक्ष्य बनाकर आयुष्मान भारत योजना के पात्रों को गोल्डन कार्ड देकर इस योजना में शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित किया जाए।