लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मिलने वाली अगली किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर जुलाई 2025 में अहम अपडेट सामने आया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को अगली किस्त की सौगात दे सकते हैं।
पिछली यानी 19वीं किस्त अप्रैल 2025 में जारी की गई थी, और अब लगभग चार महीने का समय पूरा हो चुका है। ऐसे में किसानों को अगली राशि मिलने की पूरी संभावना है। यह पैसा उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने योजना की शर्तें पूरी कर रखी हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 19वीं किस्त
मीडिया सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। अक्सर देखा गया है कि पीएम किसान योजना की किस्तें किसी विशेष आयोजन या जनसभा के दौरान ही जारी की जाती हैं। इसलिए इस बार भी संभावना है कि 20वीं किस्त का पैसा इसी कार्यक्रम में जारी किया जाएगा।हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस विषय में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन पिछले अनुभवों को देखते हुए किसान इस तारीख पर नज़र बनाए रखें।
किन किसानों को मिलेगी 20वीं किस्त?
20वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने:
- योजना के लिए आवेदन किया है
- अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है
- भूमि रिकॉर्ड सत्यापित करवा लिया है
- बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कर रखा है
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।