
जी-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रिपब्लिक ऑफ इंडिया का नहीं बल्कि रिपब्लिक ऑफ भारत शब्द का उपयोग किया है। जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने इस डिनर के लिए जी20 के मेहमानों को आमंत्रित किया गया है जिसमें ये बदलाव हुआ है।
बता दें कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को इस डिनर का आयोजन किया जाना है। इसे डिनर के निमंत्रण में आमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है जबकि इससे पहले तक ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ लिखे जाने का प्रावधान था।
इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये खबर वाकई में सच है। राष्ट्रपति भवन ने नौ सितंबर को जी20 सम्मेलन के डिनर के लिए सामान्य ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अब संविधान में अनुच्छेद 1 हो सता है, भारत जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा। मगर अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला हो रहा है।