
मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर एवं श्री काल भैरव मन्दिर में दर्शन पूजन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगामी 17-18 दिसम्बर, 2023 के प्रस्तावित वाराणसी भ्रमण एवं काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी तन्मयता के साथ युद्धस्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण की जाए। उन्होंने कार्यक्रमों के दौरान जनसामान्य को सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही रूट डायवर्जन इस तरीके से किया जाए, ताकि जनसामान्य को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
मुख्यमंत्री ने शहर में समुचित स्वच्छता व्यवस्था कराये जाने पर विशेष बल दिया। पार्काें में स्वच्छता सुनिश्चित करायी जाए। आवश्यकतानुसार इनका मैनेजमेंट स्वयंसेवी संस्थाओं को दिया जाए, ताकि इनका उचित रख-रखाव होता रहे।
उन्होंने खाली प्लाॅटों से गन्दगी हटाये जाने के निर्देश दिए। सभी जनप्रतिनिधि स्वच्छता अभियान से जुड़ें। शहर में कहीं भी गंदगी न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत वाराणसी नगर निगम को पूरे शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने काशी को प्लास्टिक मुक्त करने तथा स्ट्रीट वेंडर्स का उचित पुनर्वासन करने हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में सुरक्षा व्यवस्था तथा सेफ सिटी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में अवगत कराया गया कि नगर में लगभग 24000 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लग चुके हैं। उन्होंने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिये।