
मुख्यमंत्री ने अमृत वाटिका प्रांगण में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत अमृत स्तम्भ का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश के विकास में योगदान दे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत स्तंभ और अमृत वाटिका देश की आजादी के शताब्दी वर्ष में हम सबको एक नए संकल्प के साथ जुड़ने का अवसर दे रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जुड़ें और प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को आगे बढ़ाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत वाटिका अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करने की श्रृंखला का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि वृक्ष, प्रकृति और परमात्मा के साथ हम सभी को जोड़ने का माध्यम हैं. उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि, सूखा जैसी विभिन्न घटनाएं हमें संकेत दे रही हैं कि प्रकृति के साथ जब भी हम खिलवाड़ करेंगे, उसके दुष्परिणामों से बच नहीं पाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पंचप्रण की बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए आवश्यक है कि हम अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति करें. उन्होंने कहा कि एकता और एकीकरण का आह्वान हम सभी का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण हैं नागरिक कर्तव्य.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचप्रण हम सबको नए उत्साह और नई उमंग के साथ जुड़ने की नई प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं.