
हजरतगंज के VIP इलाके में बना दिया तबेला, वजीर हसन रोड के पास सड़क पर अतिक्रमण करके खोल दी डेरी
हजरतगंज जैसे वीआईपी इलाके में सड़क पर अतिक्रमण कर डेयरी खोलने के विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को सौंप कर अतिक्रमण और डेयरी हटाने की मांग की।
लोगों का कहना था कि जोन-1 के गुरु रविदास नगर में वजीर हसन रोड पर गणेश पार्क के सामने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर गुल्ली नाम की महिला ने डेरी खोली है। इससे सड़क पर गंदगी होने के साथ नालियां चोक रहती हैं। सड़क पर कीचड़ होने से कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। पार्क में धार्मिक आयोजन होते हैं, गंदगी के कारण भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नगर निगम की टीम डेयरी हटाने जाती है, उसके पहले ही महिला को सूचना मिल जाती है। इससे टीम आने से पहले वह पशुओं को हटा देती है।