
रिश्वत के बाद भी नौकरी ना मिलने पर की आत्महत्या
लखनऊ। राजधानी में नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले आये दिन बढ़ते नजर आ रहे है। लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी सोचने को मजबूर हो जायेंगे। दो शातिर जालसाजों ने नौकरी के नाम पर एक युवक से मोटी रकम वसूल की।
लेकिन इसके बावजूद भी पीड़ित को नौकरी नहीं मिली। जिसके बाद से वो काफी परेशान रहने लगा था। उसने आरोपियों से अपने पैसे मांगे। तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। जिससे आहत होकर पीड़ित ने एक सुसाइड नोट लिखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पड़ोसियों की जानकारी पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
मृतक के चचेरे भाई विनय कुमार के मुताबिक उनका भाई दीनानाथ राजभर विशाल खंड में किराये के मकान में रहता था। आरोप है कि वेद प्रकाश पांडेय और पवन राजभर ने उसके भाई से नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल की थी।
लेकिन आरोपियों के मोटी रकम लेने के बाद भी उसको न तो नौकरी दिलाई गयी और न ही उसके पैसे वापस किये गये थे। इस बात को लेकर मृतक दीनानाथ अक्सर परेशान रहा करता था। मृतक के भाई ने बताया कि खुदकुशी के पहले दिनानाथ ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें इन सभी बातों का जिक्र है। पुलिस सुसाइड नोट को अपने साथ ले गयी है।



