
सुहाना हुआ लखनऊ से नैनीताल का सफर, काठगोदाम एक्सप्रेस समेत चलेंगी कई ट्रेनें
लखनऊ से काठगोदाम नैनीताल जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब यात्रियों का लखनऊ नैनीताल का सफर सुहाना होने के साथ सुगम व सुरक्षित होगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कोहरे व ठंड के चलते लखनऊ से उतराखंड काठगोदाम,हल्दवानी जाने वाली ट्रेनों का संचालन 1 जनवरी से 28 फरवरी तीन माह के लिए बंद कर दिया था जिसका संचालन आज 1 मार्च से शुरु हो रहा है।
लालकुआं आनन्दविहार टर्मिनल एक्सप्रेस,काठगोदाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अब दौड़ने लगेगी। रेल यात्रियों को आगामी पीक सीजन गर्मी की छुट्टियों में हिल स्टेशन जाना आसान हो गया है। यात्री गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठा सकेंगे। रेल यात्रियों की मांग पर पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम की कवायद पर ट्रेनों का संचालन शुरु हो गया है। इन ट्रेनों में बुकिंग शुरु हो गयी है। यात्री पहले से सीट रिर्जव करा सकते हैं।
अभी तक काठगोदाम,हल्दवानी के लिए ट्रेन की सुविधा बंद होने से यात्रियों को रोडवेज व निजी वाहनों का सहारा लेकर सफर करना पड़ रहा था। सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने से यात्रियों को परेशानी थी। अब ट्रेन का संचालन सुचारु रुप से शुरु होने से यात्रियों की राह आसान हो गई है।