मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। फेड ने बुधवार को समाप्त अपनी दो दिवसीय बैठक के बाद ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की।
इससे आईटी सेक्टर के शेयरों में काफी तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 415.21 अंक की बढ़त के साथ 83,108.92 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 342.38 अंक (0.41 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 83,036.09 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 110.80 अंक की तेजी में 25,441.05 अंक पर खुला और खबर लिखे जाते समय 87.55 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,417.80 अंक पर पहुंच गया। आईटी के अलावा रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और बैंकिंग सेक्टरों में तेजी देखी गई।
वहीं, धातु सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का जोर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान युनीलिवर और आईटीसी के शेयरों में बढ़त रही जबकि बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लुढ़क गये।