
14 जनवरी से अयोध्या से प्रदेशव्यापी विशेष स्वच्छता अभियान प्रारम्भ हो रहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पर्वों एवं त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के सम्बन्ध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस कमिश्नरों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकगण के साथ समीक्षा की तथा व्यापक जनहित में
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस विशेष बैठक में अयोध्या, गोरखपुर और प्रयागराज के मंडलायुक्त ने अलग-अलग प्रस्तुतिकरण कर अपनी तैयारियों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के बालरूप के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का बहुप्रतीक्षित समारोह होने वाला है। देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लब्ध प्रतिष्ठजन, संत समाज इसके साक्षी होंगे। मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला प्रारम्भ हो रहा है। जनपद फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास की व्यवस्था है।
आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन है। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आने वाला समय अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में हमें पुख्ता इंतजाम करने होंगे। यह समय हमारे लिए प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी सुअवसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला के विराजने के चिर प्रतीक्षित अवसर पर जनभावनाओं का गहरा जुड़ाव है। भव्य-दिव्य मंदिर में भगवान के विराजने के इस अवसर पर दिन में लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे और सायंकाल ‘श्रीरामज्योति’ जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे।
विपुल आस्था, आह्लाद और आनन्द के इस ऐतिहासिक अवसर पर शिक्षण संस्थाओं और शासकीय कार्यालयों सहित पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश होगा। मदिरा आदि की दुकानें बंद रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर माघ मेला की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।