
राज्य सरकार ने शुरू की जर्जर पड़े OBC hostels को चमकाने की तैयारी, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक समेत प्रदेश के 10 छात्रावासों में होगा कार्य
राज्य सरकार ने पिछड़े वर्ग के जर्जर पड़े छात्रावासों को चमकाने की तैयारी शुरू कर दी है। शासन की ओर से मरम्मत कार्य के लिए चार करोड़ 99 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं। मरम्मत कार्य के तहत राजधानी स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक समेत प्रदेश के 10 छात्रावासों में कार्य होगा।
राज्य सरकार ने छात्रावासों में शीघ्रता से कार्य शुरू करने व समय पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। शासन के अधिकारियों के अनुसार, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक लखनऊ के मरम्मत कार्य के लिए 46 लाख 77 हजार रुपये स्वीकृत किये गए हैं। इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट डीम्ड यूनिवर्सिटी प्रयागराज के लिए 44 लाख 80 हजार, राजकीय पॉलीटेक्निक हंडिया प्रयागराज के लिए 50 लाख 78 हजार, वीरभूमि राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय महोबा के लिए 67 लाख 9 हजार, राजकीय इंटर कॉलेज हमीरपुर के लिए 61 लाख 33 हजार,
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा के लिए 47 लाख 54 हजार, सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहीपुरवा बहराइच के लिए 38 लाख 60 हजार स्वीकृत किये गए हैं। इसी तरह, राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद 38 लाख 46 हजार, काशीनरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर संत रविदासनगर 24 लाख और फैज-ए-आम इंटर कॉलेज मेरठ के लिए 79 लाख 96 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।