लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्य समिति के सदस्य मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी ने एक बयान जारी कर कहा है कि समाजवादी पार्टी द्वारा तीन लोगों को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। इन प्रत्याशियों में एक भी मुस्लिम सदस्य नहीं है। ऐसे में मुसलमान, समाजवादी पार्टी को लेकर अपने रुख पर पुनर्विचार कर सकते हैं। कहते हैं कि पार्टी अध्यक्ष के सामने मुस्लिम कैंडिडेट मौजूद थे, जिन्हें वह राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर सकते थे, लेकिन उनका यह फैसला बेहद आपत्तिजनक रहा।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।