
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए गठित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कमेटी के चेयरमैन गोविंदराम मेघवाल की अध्यक्षता में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम पर संपन्न हुई। बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।
कैंपेन कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों ने सुझावों पर चर्चा करते हुए प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचार-प्रसार के लिए रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि प्रदेश में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ओर से किए जा रहे लोक कल्याण के कामों के आधार पर प्रचार अभियान चलाते हुए ईआरसीपी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्र की भाजपा सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई वादाखिलाफी को जनता के बीच उजागर किया जाएगा।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 13 सितंबर को सुबह 11 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठित स्ट्रेटेजिक कमेटी की बैठक होगी। चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 12 और 13 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर कोटा रहेंगे।